रुपयों के लालच में पाक हैंडलर के संपर्क में आया नोमान इलाही
बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 21 मई
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार पानीपत निवासी नोमान इलाही के मामले में एसपी भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को पहली बार प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि आरोपी चार दिन की पुलिस रिमांड पर है और उससे गहन पूछताछ जारी है।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि नोमान आईएसआई हैंडलर इकबाल काना के संपर्क में पैसों के लालच में आया। इकबाल मूलतः कैराना (यूपी) का निवासी है और 1995 में पाकिस्तान जाकर आईएसआई से जुड़ा। नोमान के खातों में अधिक पैसा नहीं मिला, लेकिन उसने अन्य लोगों के खातों में पैसे मंगवाकर नकद लिए। सभी खातों की जांच जारी है। आरोपी के मोबाइल से कुछ डाटा मिला है, जबकि तकनीकी रिपोर्ट अभी प्रतीक्षित है। पूछताछ में नोमान ने स्वीकार किया है कि उसने कुछ वीडियो पाकिस्तानी हैंडलर को भेजे। पुलिस को शक है कि उसने अपने टास्क एक डायरी में दर्ज किए थे, जो अब तक बरामद नहीं हुई है। प्रेस वार्ता में डीएसपी सतीश वत्स, डीएसपी सुरेश सैनी और सीआईए वन के अधिकारी भी मौजूद रहे।