सांसद कार्तिकेय ने की कालका क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
कालका (पंचकूला), 20 जून (हप्र)
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कालका विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी अधिकारी अपनी संबंधित विभाग के कार्य तय समय सीमा में पूरा करें ताकि जिलावासियों को उनका समय पर लाभ मिल सके।
उन्होंने सभी अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा कि हम सभी का कार्य जिला के लोगों की भलाई के लिए कार्य करना है। शर्मा ने कहा कि कौशल्या डैम में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 5 ट्यूबवैल लगवाये जाने थे। उन्होंने पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा से विस्तार से रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि कार्य में विलम्ब की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने मोरनी, रायपुररानी में पेयजल के लिए पाइप लाइन की रिपेयर करवाने व नयी लाइन बिछाने के लिये तुरंत एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ से रायपुररानी में हाई टेंशन तारों की रिपोटर मांगी। उपायुक्त ने मोरनी में आलू प्लांट को लेकर डीडीपीओ को कागज तैयार करने के निर्देश दिए। कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने मोरनी में खाली इमारत को शिक्षा संस्थान के रूप में करने का उपायुक्त को सुझाव दिया। इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान अजय मित्तल के अलावा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।