Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मां ने दो बेटियों संग खाया जहर, तीनों की मौत

कैथल, 31 मई (हप्र) जिले के गांव बाकल में दर्दनाक घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह और मानसिक प्रताड़ना के चलते एक महिला ने अपनी 2 बेटियों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरा गांव सदमे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के गांव बाकल में आत्महत्या करने वाली मां व बेटियां। -हप्र 
Advertisement

कैथल, 31 मई (हप्र)

जिले के गांव बाकल में दर्दनाक घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह और मानसिक प्रताड़ना के चलते एक महिला ने अपनी 2 बेटियों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरा गांव सदमे में है। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय गुड्डी देवी, उसकी बेटी 32 वर्षीय निशा और 22 वर्षीय पूजा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पूंडरी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह व डीएसपी गुरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 18 वर्ष पहले अपने पति जसवंत की मौत के बाद गुड्डी देवी ने अकेले ही मेहनत मजदूरी कर एक बेटा और दो बेटियों का पालन-पोषण किया था। बड़ी बेटी निशा की शादी 15 साल पहले करनाल जिले के गांव रोडान माजरा निवासी जितेंद्र के साथ हुई थी, वह पिछले कई वर्षों से अमेरिका में रह रहा था। उसके 2 लड़के हैं। वहीं छोटी बेटी पूजा की शादी 2 फरवरी को गांव बंदराणा निवासी अनिल कुमार से हुई थी। बताया गया है कि गुड्डी देवी का बेटा नीरज भी अमेरिका के कैलिर्फोनिया में ही रह रहा है। दो साल पहले घर की एक एकड़ जमीन बेचकर उसे अमेरिका भेजा गया था।

Advertisement

कमरे में बेटियों के शव, बाथरूम में मिली मां की लाश

घटना के वक्त तीनों महिलाएं घर में अकेली थीं। शनिवार सुबह जब रिश्तेदारों व मामा ने फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला तो चिंता बढ़ गई। इसके बाद गांव के पड़ोसियों को फोन कर घर जाकर देखने को कहा। पड़ोसी रिश्ते में दादा लगने वाले मलखान सिंह ने खुद घर जाकर देखा, तो दोनों बेटियों के शव कमरे में बेड पर पड़े थे जबकि मां का शव बाथरूम में मिला। मलखान सिंह ने बताया कि गुड्डी देवी एक मजबूत और मेहनती महिला थी, जिसने पति की मौत के बाद कभी हार नहीं मानी, लेकिन बेटियों की परेशानियों ने उसे तोड़ दिया।

Advertisement
×