विधायक ने जनसमस्याएं सुनीं, समाधान के निर्देश
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चौधरी अकरम खान ने शनिवार को अपने निवास पर जन समस्याएं सुनी। इनके समाधान को लेकर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। लोगों ने गलियों, सड़कों, नालियों के निर्माण, जलभराव जैसी...
Advertisement
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चौधरी अकरम खान ने शनिवार को अपने निवास पर जन समस्याएं सुनी। इनके समाधान को लेकर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। लोगों ने गलियों, सड़कों, नालियों के निर्माण, जलभराव जैसी समस्याओं विधायक को अवगत कराया। विधायक अकरम खान ने कहा कि उनका प्रयास ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र में करवाना है। उन्होंने कहा कि इलाके की बड़ी समस्याओं को विधान सभा सत्र में प्रमुखता से उठाया जाएगा। इनमें बाढ़ से हर साल होने वाले नुकसान की समस्या भी शामिल है। इस अवसर प्रदीप वालिया, बोधराज कंबोज, राहुल, मुस्ताक, प्रदीप कुमार, मोनू वालिया आदि भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×