Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक कुलवंत सिंह ने किया प्राइमरी स्कूलों के विकास कार्यों का उद्घाटन

मोहाली, 7 अप्रैल (निस) : मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने सोमवार को पंजाब सरकार की 'शिक्षा क्रांति पंजाब' मुहिम के तहत मोहाली के फेज़-7 और फेज़-2 स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूलों में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह सोमवार को उद्घाटन के बाद स्कूल के बच्चों और अभिभावकों के साथ।-निस
Advertisement

मोहाली, 7 अप्रैल (निस) : मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने सोमवार को पंजाब सरकार की 'शिक्षा क्रांति पंजाब' मुहिम के तहत मोहाली के फेज़-7 और फेज़-2 स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूलों में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों को प्राथमिकता दे रही है।

Advertisement

स्कूल में क्लासरूम पर खर्च हुए 15 लाख

फेज़-7 के स्कूल में 15 लाख रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए क्लासरूम बनाए गए हैं, जबकि फेज़-2 के स्कूल में 2.55 लाख रुपए की लागत से पहले से बने कमरों का नवीनीकरण किया गया है। इन कमरों को प्रोजेक्टर और एलईडी टीवी जैसी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

राज्य में 881 आम आदमी क्लीनिक खोले गए : विधायक कुलवंत सिंह

विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि राज्य में 881 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं और सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके साथ ही शिक्षकों की भर्ती भी की जा रही है ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।

उन्होंने स्कूल प्रिंसिपलों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा का उतना ही ध्यान रखें जितना माता-पिता रखते हैं। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि बच्चों के भविष्य से जुड़ी किसी भी आवश्यकता को पूरा करने में सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी।

इस कार्यक्रम में एसडीएम दमनदीप कौर, कई पार्षद, सरपंच और शहरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Advertisement
×