Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मिजोरम के अधिकारियों ने अढोन में आंगनवाडी केंद्रों का किया निरीक्षण

कुरुक्षेत्र, 20 अप्रैल (हप्र) महिला एवं बाल विकास विभाग मिजोरम के अधिकारियों की टीम और महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने गत दिवस गांव अढोन के आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र के गांव अढोन में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते मिजोरम के अधिकारी।  -हप्र
Advertisement
कुरुक्षेत्र, 20 अप्रैल (हप्र)
महिला एवं बाल विकास विभाग मिजोरम के अधिकारियों की टीम और महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने गत दिवस गांव अढोन के आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पोषण ट्रैकर के सभी मापदंडों का रिव्यू किया गया। इस दौरान सभी मापदंड सही पाए गए। उन्होंने आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का सही समय पर पंजीकरण हो और डिलीवरी के बाद तक उनकी निगरानी सुनिश्चित की जा सके। आंगनवाड़ी और आशा वर्कर गर्भवती महिलाओं के डाटा को समय पर दर्ज करें और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी महिला रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाई जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने कहा कि पोषण अभियान के तहत 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर, एएनएम, अध्यापकों और आंगनबाड़ी वर्करों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मौके पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी थानेसर ग्रामीण प्रीति व शहरी कुसुम कम्बोज, सर्कल सुपरवाइजर एवं पोषण कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे।
Advertisement
×