नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, 2 युवकों पर मामला दर्ज
पानीपत, 1 अप्रैल (हप्र)
सनौली खुर्द थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, 14 साल की नाबालिग लड़की के माता-पिता प्रवासी मजदूर हैं और यहां पर फैक्टरी में काम करते है। गांव में किराये पर कमरा लिया हुआ है। आरोप है कि नाबालिग लड़की का रात को दो युवकों ने अपहरण कर लिया और पहले अपने गांव की चौपाल में और फिर गांव के पास में ही खेतों में ट्यूबवेल के कोठे में ले गये। आरोप है कि दोनों युवकों ने लड़की से गैंगरेप किया और बाद में उसे उसके घर छोड़ दिया। लड़की ने घर आकर अपने परिजनों को सारे मामले की जानकारी दी। माता-पिता अपनी लड़की को लेकर सनौली खुर्द थाने पहुंचे और वहां पर दोनो आरोपी युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दी गई। पुलिस ने सोमवार रात को दोनों युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवाया है। दोनों आरोपी युवक अभी फरार है। सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की धरपकड़ को लेकर दबिश दी जा रही है।