मिड-डे मील वर्कर्स ने शिक्षामंत्री का आवास घेरा
पानीपत, 12 अप्रैल (हप्र)
मिड-डे मील वर्कर्स ने मांगों को लेकर शनिवार को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के एल्डिको स्थित आवास एवं कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा को ज्ञापन सौंपा। मिड-डे मील वर्कर्स के धरना प्रदर्शन को यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष राजरानी व महासचिव जय भगवान ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्कर्स के मानदेय में कटौती की जा रही हैं। देश में करीब 25 लाख मिड-डे मील वर्कर काम कर रही हैं, जो करोड़ों बच्चों के लिए दोपहर का भोजन बनाती हैं। केंद्र सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लेकर आई है, उसमें कम बच्चों वाले स्कूलों को बंद किया जा रहा है और स्कूल मर्ज किए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार भी बहुत से स्कूलों को बंद कर चुकी है और इनमें अधिकतर लड़कियों के प्राथमिक स्कूल हैं। अभी बड़े पैमाने पर स्कूल बंद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मिड-डे मिल वर्कर्स को मानदेय 10 महीने का मिलता है और वह भी समय पर नहीं मिलता। यूनियन ने मांग की कि मिड-डे मिल वर्कर्स को भी शिक्षकों व अन्य स्टाफ की तरह 12 महीने का वेतन दिया जाए। प्रदर्शन को पानीपत की जिला सचिव निर्मला, राज्य सचिव ओम प्रकाश माटा, सीटू जिला सचिव सुनील दत, किसान सभा नेता डॉ. सुरेंद्र मलिक व राजपाल ने संबोधित किया।