‘मेगा जॉब फेयर युवाओं के लिए एक सुनहरी अवसर’
नरवाना, 5 अप्रैल (निस) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जींद में आगामी 8 और 9 अप्रैल को दो दिवसीय विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा मुख्य अतिथि के रूप में...
नरवाना, 5 अप्रैल (निस)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जींद में आगामी 8 और 9 अप्रैल को दो दिवसीय विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। राजकीय आईटीआई नरवाना के प्रधानाचार्य ओमपाल और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि युवाओं को बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह रोजगार मेला जिले की सभी आईटीआई मिलकर आयोजित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, नीमराना (राजस्थान) की ओर से केवल महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस कंपनी में 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं। सभी ट्रेड की छात्राएं इस अवसर का लाभ उठा सकती हैं। आईटीआई पास-आउट को रुपये 16,100/- स्टाइपेंड, जबकि 10वीं व 12वीं पास को रुपये 13,550/- से रुपये 14,500/- सीटीसी पैकेज मिलेगा।

