कुरुक्षेत्र में अमीन रोड पर मीट की दुकानें सील
कुरुक्षेत्र, 14 मई (हप्र)
अमीन रोड पर मीट की दुकानों को नगर परिषद की टीम ने सील कर दिया है। इससे पहले नगर परिषद की टीम बुधवार दोपहर ईओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में मौके पर पहुंची। मौके पर जेसीबी, नगर परिषद के ट्रैक्टर ट्राली सहित पुलिस टीम भी मौजूद रही। टीम को देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद के अधिकारियों ने दुकानदारों से मीट की दुकानें हटाने के आदेश दिए। कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया और उनका कहना था कि उन्हें मीट की दुकानें हटाने के बारे में कोई नोटिस तक नहीं दिया गया। नगर परिषद थानेसर के ईओ राजेश कुमार ने बताया कि दुकानदारों को कई बार नोटिस दिया जा चुका है, बावजूद इसके मीट की दुकानें हटाई नहीं गईं। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र पवित्र शहर है, इसलिए शहर में मीट की दुकानें नहीं खोली जा सकती हैं। ईओ ने बताया कि आसपास के लोगों ने मीट की दुकानें हटाने के बारे में शिकायत दी थी जिस पर कार्रवाई की।