Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खस्ताहालत के चलते ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना लाकड़ रोड

संबंधित विभाग से बात कर ठोस कदम उठाए जाएंगे : विधायक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जगाधरी, 29 जून (हप्र)

बिक्री रोड से लगता गांव लक्कड़ को जाने वाला मार्ग बीते करीब एक दशक से खस्ताहाल बना हुआ है। पहले इसे लखनपुर से बिचपड़ी मोड़ तक बना दिया था, लेकिन आगे यह मार्ग बेहद खस्ता होने के चलते से आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर गांव लक्कड़, माली माजरा, मोबाइलपुर बिलपुरा, नवाजपुर माजरा, करनेवाला गांव लगते हैं। क्षेत्र के प्रदीप कुमार पूर्व अध्यक्ष, निदेशक जय सिंह सैनी, संजय कुमार, संजीव अधि का कहना है कि करीब एक दशक से इस सड़क की हालत खस्ता बनी हुई। मार्ग पर बने बड़े गड्ढों से हादसों का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण संजीव कुमार का कहना है कि इसे लेकर क्षेत्र के लोग कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। उनका कहना है इस क्षेत्र से काफी बच्चे शिक्षण संस्थानों में पढ़ने जाते हैं। बदहाल रास्ते से इन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से इस रास्ते की मरम्मत कराये जाने की मांग की है।

Advertisement

वहीं, इस बारे में विधायक चौधरी अकरम खान का कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए सरकार से भी बात की जाएगी।

Advertisement
×