कृष्ण मिड्ढा ने किया राम दरबार का उद्घाटन
नरवाना (निस)
नरवाना के प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रीराम दरबार प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया। मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष कृष्ण मिड्ढा पहुंचे व सिलीगुडी से समाजसेवी ललित गर्ग व प्रदीप गर्ग मुख्य यजमान के तौर पर शामिल हुए। मुख्यातिथि ने नवनिर्मित राम दरबार का उद्घाटन किया और अपने राजकीय कोष से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उन्हाेंने कहा कि वैसे तो 1.5 साल का समय तो सरकार के काम सही रूप से चलने में लग जाता है फिर भी मुख्यमंत्री अपने प्रयासों में लगे हैं। जींद में बन रहे मेडिकल कॉलेज को लेकर उन्होंने कहा कि अगस्त 2025 तक ओपीडी शुरू हो जाएगी और अगले वर्ष तक मेडिकल कॉलेज की क्लासेज शुरू हो जायेगी। मौके पर मंदिर प्रधान राजेंद्र महाशय, भारत गर्ग, जीवन गर्ग, सुदेश चौपड़ा, भगवान दास, दीपक मित्तल, विकास व निखिल गर्ग मौजूद रहे।