टीडीटीआर डीएवी इंस्टीट्यूट की कनिका शर्मा विवि में प्रथम
यमुनानगर, 31 मई (हप्र)
टीडीटीआर डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन, यमुनानगर ने पंडित बी.डी. शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक द्वारा आयोजित बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी वार्षिक विश्वविद्यालय परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बीपीटी फाइनल ईयर की छात्रा कनिका शर्मा ने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीपीटी तृतीय वर्ष की छात्रा अर्शिया कंबोज ने भी प्रथम स्थान हासिल किया। बीपीटी प्रथम वर्ष में साक्षी, शीतल एवं गौरिका होंडा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया। संस्थान के प्राचार्य डॉ. हिमांशु शेखर बेहेरा ने कहा कि यह हमारे पूरे संस्थान और विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए गर्व का क्षण है। इन परिणामों में हमारे छात्रों की मेहनत, लगन और शिक्षकों के समर्पण की झलक मिलती है।