10वीं-12वीं के परीक्षा में छात्राओं का बाजी मारना सराहनीय : डीडी
कुरुक्षेत्र, 14 मई (हप्र)
दसवीं तथा 12वीं कक्षा के सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में छात्राओं द्वारा बाजी मारे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पिहोवा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ चुके पंडित जय भगवान शर्मा डीडी ने खुशी जताई है और लड़कियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लड़कियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि हमारे देश की बच्चियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। लड़कियों ने खेलों में भारी पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपनी कन्याओं को उच्च शिक्षा दिलवाएं।
उन्होंने वर्तमान सरकार की प्रशंसा करते कहा कि भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है 79 राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं। वर्ष 2014 में 105 राजकीय महाविद्यालय थे जिनकी संख्या अब बढ़कर 184 हो गई है और इन नये खोले गए 79 राजकीय महाविद्यालयों में केवल 30 लड़कियों के हैं। नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान दाखिले भी नई शिक्षा नीति के आधार पर हो रहे हैं।