इनेलो राष्ट्रीय सचिव उमेद लोहान ने किया उचाना का दौरा
उचाना (निस)
महाराजा अग्रसेन मंदिर उचाना में आयोजित बैठक में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हलका उचाना के संगठनात्मक ढांचे को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्रस्तावित पदाधिकारियों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्हें जिम्मेदारियां सौंपने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रदेश और जिला स्तर पर संगठन पहले ही गठित हो चुका है। अब हलका स्तर पर संगठन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम में वे आज उचाना दौरे पर आए हैं। इस मौके पर इनेलो के जिला प्रभारी रामफल कुंडू, जिला प्रधान बिजेंद्र रेडू, जयकुमार पवार, राष्ट्रीय सचिव बलराज नगूरां, पूर्व डीएसपी सूबे सिंह लोहान, युवा नेता अनिरुद्ध खटकड़, सतीश खरकबुरा सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।