‘विधानसभा में उठाती रहूंगी क्षेत्र के लोगों की आवाज’
जगाधरी/यमुनानगर, 15 मार्च (हप्र) कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने साढौरा के एक दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों को होली की बधाई देते हुए रेनू बाला ने कहा कि इलाके के विकास को लेकर...
Advertisement
जगाधरी/यमुनानगर, 15 मार्च (हप्र)
कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने साढौरा के एक दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों को होली की बधाई देते हुए रेनू बाला ने कहा कि इलाके के विकास को लेकर हर प्रकार से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी क्षेत्र के लोगों की आवाज उठाती रहती हंू। विधायक रेनू बाला ने गांव रामपुर कंबोयान, रामपुर हेडियान, मंगलौर ,नगली ,मुग़लवाली, मिल्क ,रूलेहडी आदि में जनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने इनके समाधान को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन से उचित दिशा-निर्देश दिए। गांव रामपुर हेड़ियान में पंचायती जमीन पॉवर हॉउस के पास है। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि इस जमीन का ठेका पंचायत को नहीं दिया जा रहा है। रेनूबाला ने कहा कि भाजपा सरकार विकास में भेदभाव करती है।
Advertisement
Advertisement
×