प्लास्टिक की टंकी बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग
कैथल, 28 अप्रैल (हप्र)
जींद रोड स्थित प्लास्टिक की टंकियां बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इससे लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फैक्टरी की छत पर लगा शेड भी जलकर नीचे गिर पड़ा। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और डायल 112 की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। फायरमैन राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद वे अपनी टीम और गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आग की भयावहता को देखते हुए ढांड, कलायत, राजौंद और कैथल से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियों भी मंगवाई गईं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्टरी के मालिक अजय ने आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया था, लेकिन आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और सारा स्टॉक जलकर खाख हो गया। उन्होंने बताया कि फैक्टरी में करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय फैक्टरी में कोई मजदूर मौजूद नहीं था अन्यथा जान-माल की बड़ी हानि हो सकती थी।
फायरमैन राजेंद्र सिंह ने बताया कि आग बुझने के बाद भी फैक्टरी से धुआं निकल रहा है। एहतियातन दो गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया है ताकि यदि आग दोबारा सुलगे तो तुरंत उसे नियंत्रित किया जा सके।