Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच संपन्न

सीवन, 9 जून (निस) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सीवन में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरकीरत ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सीवन, 9 जून (निस)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सीवन में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

Advertisement

इस शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरकीरत ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और सुरक्षित मातृत्व को सुनिश्चित करना था।

Advertisement

इस अवसर पर महिला चिकित्सकों की एक टीम ने गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें वजन, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन स्तर, शुगर लेवल आदि की विस्तृत जांच की गई। प्रयोगशाला तकनीशियन रजनी रानी ने बताया कि इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के खून की जांच कर कुपोषण जैसी समस्याओं की समय रहते पहचान की जाती है, ताकि उन्हें समय पर उचित परामर्श और पोषण सहायता मिल सके। इसके अतिरिक्त शिविर में डेंगू बुखार से संबंधित जांच भी की गई। किसी भी प्रकार के बुखार या लक्षण दिखाई देने पर तुरंत रक्त जांच कराने की अपील की गई है।

महिला चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि गर्भावस्था की दूसरी ओर तीसरी तिमाही में सभी गर्भवती महिलाओं को कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच अवश्य करवानी चाहिए।

इस अभियान को सफल बनाने में महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित पूरे चिकित्सा दल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वास्थ्य केंद्र द्वारा महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें उचित पोषण, नियमित जांच और स्वच्छता के प्रति सजग रहने की सलाह दी गई।

Advertisement
×