संघौर में बेटी ईशारानी प्रजापति की ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी, किया सम्मानित
बाबैन, 7 जुलाई (निस)
बाबैन के गांव संघौर की होनहार बेटी ईशारानी प्रजापति पत्नी मनीष प्रजापति ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव, परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गांव व परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर ईशारानी प्रजापति का भव्य स्वागत कर मिठाइयां बांटी। जैसे ही इशारानी के सीए की परीक्षा पास करने की खबर गांव में पहुंची, हर कोई उनके परिवार को बधाई देने उनके घर पहुंचने लगा। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया और फूलमालाओं से लाद दिया। सम्मान समारोह के दौरान ईशारानी प्रजापति ने अपने संघर्षों को याद करते हुए कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि में जन्म लेकर उनके लिए सीए बनने का सफर आसान नहीं था। कई बार असफलता भी मिली, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। यह सफलता उनके पति, माता-पिता, गुरुजनों और दोस्तों के सहयोग का परिणाम है। इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार, ओमप्रकाश प्रजापति, यशपाल प्रजापति मुलाना, मनीष प्रजापति, पूर्णचंद, अमर प्रकाश, जगमाल सिंह, राहुल, प्रकाश चंद, सुनीता देवी, सुषमा रानी, राजन आदि अनेक लोग मौजूद रहे।