सरकार किसानों को जल्द डीएपी खाद उपलब्ध करवाए : सुखविन्द्र भूखड़ी
बाबैन, 6 जून (निस)
भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक का आयोलन बाबैन किसान रेस्ट हाउस में किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाकियू के बाबैन ब्लाक प्रधान सतबीर घिसरपड़ी ने की। बैठक में भाकियू के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुखविन्द्र भूखड़ी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर भाकियू के प्रदेशा कोषाध्यक्ष सुखविन्द्र भूखड़ी ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा किसानों के टयूबवेलो की सिक्योरिटी वर्ष 2023 में बढ़ाई गई थी जिस पर अभी तक विभाग ने ट्रांसफार्मर नहीं रखे तो विभाग या किसानों के बिल वापिस करें या किसानों के जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर रखे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के द्वारा पिछले वर्ष धान के सीजन में सुखाग्रस्त के लिए 2000 प्रति एकड़ देने की सहायता वादा किया था अभी तक कुछ किसानों को यह सहायता नहीं मिली उसे तुरंत प्रभाव से दिया जाए। उन्होंने कहा कि धान के सीजन के लिए किसानों को डीएपी खाद नहील मिल रहा है और 15 जून से धान का सीजन शुरू हो चुका है सरकार जल्द से जल्द किसानों को डीएपी खाद उपल्बध करवाए। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा परली प्रबंधन की गाठो के पैसे का बकाया भुगतान नही किया गया है सरकार जल्द किसानों के पराली के पैसे खातों में डाले। उन्होंने कहा कि सरकार बरसाती मौसम को देखते हुए सरस्वती नदी की सफाई जल्द कराई जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर भाकियू के जिला प्रधान कृष्ण कलालमाजरा, ब्लाक प्रधान सतबीर घिसरपड़ी, राम सिंह महुवाखेड़ी, धर्मपाल सुरजगढ़, गुरदयाल सुरजगढ़, रमेशचंद मगौली, सोमनाथ घिसरपड़ी, अजैब सिंह, सतपाल सिंह, प्रिंस महुवाखेड़ी, ध्यान सिंह रामनगर व अन्य किसान
मौजूद रहे।