Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

'गौ संवर्धन, संरक्षण के प्रति वचनबद्ध सरकार'

दनौदा खुर्द गौशाला में 1.5 करोड़ से बने शैड का उद्घाटन, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी बोले
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना में बुधवार को दनौदा खुर्द गौशाला में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी को स्मृति चिन्ह भेंट करते कार्यक्रम के आयोजक। -निस
Advertisement

नरवाना, 30 अप्रैल (निस)

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि राज्य सरकार गौ-संवर्धन एवं संरक्षण के प्रति वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार ने बाकायदा गौसेवा आयोग की स्थापना की गई है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी दनौदा खुर्द में रामसर तीर्थ गौशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार भी पंजीकृत गौशालाओं को गायों के चारे व गौशाला में अन्य व्यवस्थाएं के लिए समय-समय पर उचित अनुदान राशि जारी करती है। उन्होंने गौशाला में डेढ़ करोड़ की लागत से नवनिर्मित शैड का उद्घाटन भी किया। बीमार गायों को लाने व ले जाने के लिए 10 लाख की एम्बुलेंस एक सप्ताह के अंदर देने की घोषणा की।  इस अवसर पर उन्होंने 11 लाख रुपये गौशाला के लिए तथा 2 लाख 51 हजार रूपये नो-नत्था मंदिर में दान देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दनौदा में दादा रामेश्वर तीर्थ का जीर्णोद्धार करके उसको एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पंजीकृत गौशालाओं में प्रदेश सरकार द्वारा 700 रूपये मासिक प्रति गाय अनुदान राशि दी जाती है। दादा रामेश्वर तीर्थ गौशाला ने मंत्री कृष्ण बेदी से समक्ष कई मांगे रखी, जिसमें भिखेवाला रोड से तूड़ी शैड तक 30 फुट की चौड़ी सड़क, नहरी पानी का 10 एकड़ का पक्का खाल, गौशाला में मेन गली से पीछे शैड तक पक्की गली का निर्माण, गौशाला में बने अन्न क्षेत्र के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने की मांग रखी। मंत्री ने एस्टीमेट बनाकर पूरा करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

बेलरखा के स्कूल का किया निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय, बेलरखा का निरीक्षण किया और विद्यालय की प्रयोगशालाओं और शिक्षण-सुविधाओं का अवलोकन किया और शिक्षण गुणवत्ता की प्रशंसा की। विभिन्न शैक्षणिक उपलब्धियों पर विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप, बुनियाद, सुपर-100, तथा राज्य स्तरीय साइंस एग्जीबिशन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य बलजीत गोयत ने विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियाँ को बताया और विद्यालय विद्यालय आवश्यकताओं से संबंधित मांग पत्र को सौंपा। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सभी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्राध्यापिका पूनम कटारिया, किरण, राजबाला, गणित प्राध्यापक सुनील कुमार, कपिल कुंडू, सुशील, संदीप मौजूद थे।

Advertisement
×