नारायणा से गुजर रही आईओसी की पाइप से तेल चोरी का चौथा आरोपी गिरफ्तार
समालखा, 30 अप्रैल (निस)
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की मथुरा-पानीपत पाइप लाइन से समालखा के गांव नारायणा के पास तेल चोरी करने के करीब एक साल पुराने मामले में फरार चौथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हरदीप निवासी सिवाह के रूप में हुई है। सीआईए थ्री प्रभारी इस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम ने बीते शुक्रवार को आइओसी की मथुरा-पानीपत पाइप लाइन से तेल चोरी की वारदात में 5 हजार के इनामी आरोपी संदीप को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने सिवाह निवासी अपने साथी हरदीप व मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके इशाक व सुनील के साथ मिलकर पाइप लाइन से तेल चोरी की उक्त वारदतों को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी संदीप को साथ लेकर संभावित ठिकानों पर दबिश दी और मंगलवार शाम को आरोपी हरदीप को सिवाह गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी हरदीप ने आरोपी संदीप व पहले गिरफ्तार हो चुके दोनों साथी आरोपियों के साथ मिलकर तेल चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।