सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने पर चार दुकानदारों के काटे चालान
जगाधरी, 3 जून (हप्र)
सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों पर नगर निगम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने मंगलवार को जगाधरी के विभिन्न बाजारों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान निगम की टीम ने चार दुकानदारों से प्रतिबंधित पॉलिथीन व थर्माकोल बरामद हुई। निगम द्वारा चारों दुकानदारों के चालान कर उनसे साढ़े 17 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूली।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर नगर निगम के जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। जोन एक में एसआई अमित कंबोज व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेई गौरव के नेतृत्व में गठित एएसआई सुमित व होमगार्ड के जवानों की टीम मंगलवार को सबसे पहले जगाधरी के आर्य कन्या स्कूल के पास पहुंची। टीम ने यहां एक दुकानदार के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की। निगम की टीम द्वारा दस हजार रुपये का चालान किया और बरामद की गई पॉलिथीन को जब्त किया गया। इसके बाद टीम ने भावना रोड पर दुकान से प्रतिबंधित थर्माकोल बरामद की। निगम द्वारा दुकानदार का तीन हजार रुपये का चालान किया गया। यहां से टीम रेलवे रोड पर डिंपल सिनेप्लेक्स के पास पहुंची। यहां टीम ने एक दुकानदार से पॉलीथिन बरामद की और उसका 15 सौ रुपये का चालान किया। रेलवे रोड पर ही ईएसआई अस्पताल के पास टीम ने एक दुकानदार से पॉलिथीन बरामद की। उसका 3000 हजार रुपये चालान किया गया और उससे बरामद पॉलिथीन अपने कब्जे में ली।