Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुर्जर कन्या गुरुकुल संस्थान की नई कमेटियों का गठन

छछरौली, 12 मई (निस) गुर्जर कन्या गुरुकुल संस्थान देवधर की जनरल बॉडी की बैठक नवनिर्वाचित प्रधान रामपाल नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर गुर्जर कन्या गुरुकुल कॉलेज देवधर, गुर्जर कन्या विद्या मंदिर तथा सम्राट मिहिर भोज...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

छछरौली, 12 मई (निस)

गुर्जर कन्या गुरुकुल संस्थान देवधर की जनरल बॉडी की बैठक नवनिर्वाचित प्रधान रामपाल नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर गुर्जर कन्या गुरुकुल कॉलेज देवधर, गुर्जर कन्या विद्या मंदिर तथा सम्राट मिहिर भोज गुरुकुल विद्यापीठ संस्थाओं की कमेटियों का भी चयन किया गया। बैठक में नवनिर्वाचित प्रधान रामपाल को संस्थापक पदमश्री ओमप्रकाश गांधी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन भोपाल खदरी, पूर्ण भारती, पूर्व चेयरमैन नरेश कुमार ने सम्मानपूर्वक आसन पर बैठाया। संस्थान के प्रधान रामपाल ने कहा कि समाज की ओर से जो जिम्मेदारी उन्हें सौंप गई है वह उसे निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किए जाने पर आभार व्यक्त किया। संस्थान के संस्थापक पदमश्री ओमप्रकाश गांधी ने सर्वसम्मति से कमेटी का चयन किए जाने पर सभी का आभार व्यक्त किया। ओमप्रकाश गांधी ने संस्थान का वार्षिक आय व्यय का ब्योरा पेश किया। बता दें कि सामान्य निकाय की गवर्निंग बॉडी का 3 वर्ष के लिए किए गए चुनाव में रामपाल नंबरदार को प्रधान चुना गया है। संस्थान के संस्थापक पदमश्री ओमप्रकाश गांधी को मंत्री, पूर्व जिप वाइस चेयरमैन मनोज जयरामपुर को सीनियर वाइस तथा पूर्व सरपंच ओंकार देवधर को उप प्रधान बनाया गया है। जय कुमार सरपंच को कोषाध्यक्ष चुना गया है। गुर्जर कन्या गुरुकुल कॉलेज की कमेटी में प्रमोद कुमार को प्रबंधक व नरेंद्र कुमार इस्माइलपुर को कोषाध्यक्ष चुना गया है। विद्या मंदिर की कमेटी के लिए बिरम कुमार को प्रबंधक व अनुज दढ़वा को कोषाध्यक्ष चुना गया है। सम्राट मिहिर भोज गुरुकुल विद्यापीठ जगाधरी के प्रबंधक पवन बटार को बनाया गया है। मुकेश दमूपुरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। गुर्जर कन्या गुरुकुल संस्थान की ओर से बीरमजीत भारती को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

Advertisement

Advertisement
×