पलहेड़ी में धागा मिल में लगी आग, मशीनरी व सामान जलकर राख
पानीपत, 5 जून (हप्र) पानीपत में बुधवार रात करीब 11 बजे गांव पलहेड़ी, बराना रोड स्थित मुंजाल इंटरनेशनल धागे मिल में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फैक्ट्री में...
Advertisement
पानीपत, 5 जून (हप्र)
पानीपत में बुधवार रात करीब 11 बजे गांव पलहेड़ी, बराना रोड स्थित मुंजाल इंटरनेशनल धागे मिल में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फैक्ट्री में मौजूद अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 4-5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री मालिक रमन मुंजाल के अनुसार आग से उनका बहुत भारी नुकसान हुआ है। कच्चा माल, धागा, सोलर सिस्टम व मशीनरी जल गई। आग से बिल्डंग भी एक तरह से कंडम हो गई है। हालांकि आग से कोई जानि नुकसान नहीं हुआ है। फायर ऑफिसर गुरमेल सिंह व नोडल अधिकारी अमित गोस्वामी ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं।
Advertisement
Advertisement
×