‘स्वागत द्वार तोड़ने के मामले में दर्ज हो एफआईआर’
उकलाना मंडी, 21 अप्रैल (निस)
घटिया निर्माण के चलते तुड़वाये स्वागत द्वार के मामले में नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन व पार्षद हरीश गर्ग ने कहा कि यह जांच एक ड्रामेबाजी है। गिरा तो लेटर है और जांच कर रहे हैं कालम की। जांच अधिकारी भी आरोपियों को बचाने का काम कर रहे हैं। एस्टीमेट में कहीं ईट का जिक्र नहीं है, पूरा कंक्रीट से निर्माण होना था लेकिन निर्माण ईटों से हो रहा है और सरिया मात्र दो क्विंटल भी दिखाई नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि नगरपालिका चेयरमैन और सचिव मिलीभगत से नगरपालिका में भ्रष्टाचार कर रहे हैं। अगर कोई पार्षद उनके विरूद्ध बोलता है तो उसके विरूद्ध ये जातिसूचक अधिनियम लगवाते है। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा यह मलबा उठाकर सबूत नष्ट किए गए हैं पूरे मामले की विजिलेंस या उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। जिसमें दोषी उन पर कार्रवाई हो। जांच अधिकारी अंकित वशिष्ठ ने कालम की हैमर टेस्टिंग की जबकि अन्य किसी प्रकार के कोई टेस्ट के लिए सैंपल नहीं लिया गया। जब उनसे पूछा गया की एस्टीमेट में क्या है तो उन्होंने कहा कि दस्तावेज देखकर ही रिपोर्ट बनाएंगे जबकि एस्टीमेट बारे कोई जानकारी नहीं दी। स्लेब लेंटर के सैंपलिंग पर उनसे पूछा तो उन्होंने कहा मलबा नहीं है जो फार्म द्वारा उठा दिया गया है। फोटो के आधार पर रिपोर्ट बनाई जाएगी। अभियंता ने एमबी के बारे में पूछा तो काम पूर्ण होने पर ही एमबी भरी जाती है। ठेकेदार की मनमानी की उनके पास कोई खबर नहीं है रिपोर्ट तीन दिन में आ जाएगी उस आधार पर अगली जांच शुरू होगी।