महिला बैंक कर्मी ने की आत्महत्या, पंजाब के चार लोगों पर केस
नरवाना, 4 जून (निस)
नरवाना में महिला बैंक कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया। पंजाब के युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया। जिससे आहत होकर युवती ने सुसाइड कर लिया। शहर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर 1 माह बाद 4 लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस शिकायत में नरवाना की महिला ने बताया कि बेटी बैंक में नौकरी करती थी। पटियाला के रसौली निवासी लखविंद्र का बैंक में आना-जाना रहता था। लखविंद्र ने बेटी को बातों में फंसा लिया और शादी का वादा कर उसके साथ गलत काम किया। कुछ दिन बाद बेटी को पता चला कि लखविंद्र पहले से शादीशुदा है। बेटी ने शहर थाना में शिकायत दे दी। लखविंद्र व परिवार के सदस्यों ने आकर माफी मांग ली। बाद में लखविंद्र की पत्नी कीर्ति ने बेटी के खिलाफ झूठी शिकायत दे दी। बेटी पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जाने लगा। आरोपियों से तंग आकर बेटी ने 29 अप्रैल को सुसाइड कर लिया। पुलिस ने लखविंद्र, कीर्ति, सिल्ली व अनिल पर केस दर्ज कर लिया।