खेतों में 11 की जगह 9 मीटर के पोल लगाने पर किसानों ने जताया विरोध
कलायत, 30 मई (निस)
उपमंडल के गांव कैलरम के किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसानों का आरोप है कि खेतों में बिजली कनेक्शन के लिए 11 मीटर ऊंचे पोल लगाने के पैसे लिए गए लेकिन विभाग ने 9 मीटर के पोल लगा दिए।
किसानों ने शुक्रवार को बिजली निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। किसान प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, सोनू, सुनील, राम मेहर, होशियार सिंह और भाना राम ने बताया कि उन्होंने खेतों में 11 मीटर ऊंचे पोल लगाने की मांग की थी। इसके लिए निर्धारित शुल्क भी जमा कराया है जबकि विभाग की तरफ से 9 मीटर के पोल दिए जा रहे हैं। उनका कहना है कि 11 मीटर के पोल के नीचे से ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनें आसानी से निकल जाती हैं। 9 मीटर के पोल से तारें नीची रहेंगी। इससे मशीनें फंस सकती हैं। जान-माल का खतरा भी रहेगा। किसानों ने मांग की कि उनके खेतों में 11 मीटर के पोल ही लगाए जाएं। बिजली निगम के एसडीओ अंकित कुमार ने कहा कि जहां ऊंचाई जरूरी है वहां 11 मीटर के पोल लगाए जाएंगे। बाकी जगह 9 मीटर के पोल ही लगेंगे। किसानों ने जो पैसे 11 मीटर के पोल के लिए दिए हैं, उनमें से अतिरिक्त राशि वापस की जाएगी। किसानों की मांग उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।