Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एक आंधी में फरीदाबाद की बिजली व्यवस्था चौपट, 4 दिन से लाइट गायब : रोहित नागर

Faridabad's electricity system was destroyed in a storm, power was missing for 4 days: Rohit Nagar
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहित नागर
Advertisement

फरीदाबाद, 20 मई (हप्र)

फरीदाबाद शहर में आई एक आंधी ने बिजली व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। विकास को लेकर बड़ी बड़ी बातें करने वाले शहर के मंत्रियों और विधायकों की आंखें अभी भी खुलने का नाम नहीं ले रही है। ये केवल अपना गुणगान करने में लगे हुए हैं। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रोहित नागर ने एक ही आंधी में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव व शहरों में बुरा हाल हो गया है। बिजली निगम 4 दिन में हालात सुधार नहीं पाया है और लोग बिजली, पानी के लिए तरस रहे हैं।

Advertisement

रोहित नागर ने कहा कि जनता की परेशानियों और समस्याओं से बीजेपी नेताओं को कोई सरोकार नहीं है। चुनाव के समय बड़ी बड़ी बातें कर जनता को झूठे वादों में बहकाने वाले नेताओं ने आज शहर की जनता से मुंह मोड़ लिया है।

रोहित नागर ने कहा कि शहर में 3-3 बीजेपी के मंत्री होने के बावजूद शहर के हालात बद से बदतर हुए पड़े हैं। इनको लोगों की दु:ख तकलीफ सुनने की फुर्सत नहीं है। श्री नागर ने कहा कि 24 घंटे के अंदर शहर के लोगों को बिजली पानी की सुविधा नहीं मिल पाई तो वह स्वयं लोगों के साथ सडक़ों पर उतर जायेगे।

आंधी के 4 दिन बाद भी बिजली निगम व्यवस्था सुधार नहीं पाया है। लोगों पर अनाप शनाप टैक्स थोपने और महंगी बिजली देने के बावजूद जर्जर बिजली व्यवस्था में हम रहने को मजबूर है। नहरपार क्षेत्र में गांवों में लोगों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है और अभी भी बिजलीकर्मी हालात सुधार नहीं पा रहे हैं।

Advertisement
×