Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एचएमपी वायरस को लेेकर पैनिक न हों, सावधानी जरूर बरतें : डाॅ. गुटैन

अरविंद शर्मा/हप्र जगाधरी, 9 जनवरी चीन से शुरू हुए एचएमपी वायरस को लेेकर स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है। हालांकि विभाग ने लोगों को पैनिक न होने की अपील की है। इसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल में स्वाइन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अरविंद शर्मा/हप्र

Advertisement

जगाधरी, 9 जनवरी

चीन से शुरू हुए एचएमपी वायरस को लेेकर स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है। हालांकि विभाग ने लोगों को पैनिक न होने की अपील की है। इसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल में स्वाइन फ्लू को लेकर बनाये गए वार्ड का ही जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के उप सिविल सर्जन एवं निगरानी अधिकारी डा. वागेश गुटैन ने बताया कि इसे लेकर सरकार से निगरानी निर्देश आए हैं। इन पर पूरी तरह से अमल किया जाएगा। डा. गुटैन ने कहा कि यह वायरस सामान्य संक्रमण है। करीब 20 पहले भी यह देश में पाया गया था। उन्होंने कहा कि यह सर्दी में होने वाली बीमारी है। डा. गुटैन ने कहा कि यह मौसमी वायरस है।

उन्होंने कहा कि बच्चों को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। दो साल के बच्चों व उम्रदराज लोगों को यह संक्रमण प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा कमजोर इम्युनिटी वाले भी इससे प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन इससे घबराने की कतई जरूरत नहीं है। उप सिविल सर्जन ने कहा कि खांसी, जुकाम व बुखार होने पर चिकित्सक से जांच जरूर करायें। खांसी, जुकाम व बुखार के लोग मास्क लगाएं। दूसरों के संपर्क में न आएं। उचित दूरी बनाकर रखें। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। हाईजनिक खाद्य पदार्थों का सेवन करें। खांसी, जुकाम व बुखार को लेकर बच्चों, अस्थमैटिक व बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।

डाॅ. वागेश का कहना है कि संक्रमित होने पर कइयों को इसका पता भी नहीं चलता, क्योंकि यह बिल्कुल सामान्य होता है। यह रोग बिल्कुल भी खतरनाक नहीं है। उन्होंने लोगों से सिर्फ थोड़ी-सी एहतियात बरतने की अपील की। उनका कहना है कि सर्दी के मौसम में वैसे भी बुखार, खांसी-जुकाम होना आम बात है।

Advertisement
×