पानीपत में ब्राह्मण सभा का जिला प्रधान चुना जाएगा वोट से : रोहित गौतम
पानीपत, 3 मई (हप्र)
ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित गौतम ने कहा कि पानीपत में ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान का चुनाव वोटिंग से होगा। इसके लिए जल्द ही चुनाव प्रक्रिया को लेकर जिले के विभिन्न गांवों से ब्राह्मण समाज के 21 गणमान्य लोगों की कमेटी गठित की जाएगी, जोकि आगामी रणनीति तैयार करेगी और इसके उपरांत खंड स्तर पर सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा।
रोहित गौतम शनिवार को बापौली खंड के विभिन्न गांवों में ब्राह्मण समाज के लोगों से विचार-विमर्श करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सभा पानीपत जिला प्रधान के साथ ही जिला सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव भी वोट से होगा, बाकि कार्यकारिणी का गठन जिला प्रधान द्वारा किया जाएगा।
रोहित गौतम ने कहा कि पानीपत जिला के अंदर जितनी भी ब्राह्मण सभाएं है, वह सभी अपने स्तर पर सामाजिक व समाज हित में कार्य करें, किसी की बुराई न करें।
उन्होंने बताया कि जिला प्रधान का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रधान बलवान शर्मा आढ़ती, सोनू शर्मा, अशोक शर्मा व पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।