Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देवीलाल प्रधान और सुदेश बनी स्कूल प्रबंधन समिति की उपप्रधान

इन्द्री, 24 मई (निस) उपमंडल के गांव खेड़ी मानसिंह स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में साझी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2025-27 की अवधि के लिए नई स्कूल प्रबंधन समिति का गठन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इन्द्री के गांव खेड़ी मानसिंह स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में साझी सभा में उपस्थित अध्यापक व अभिभावक। -निस
Advertisement

इन्द्री, 24 मई (निस)

उपमंडल के गांव खेड़ी मानसिंह स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में साझी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2025-27 की अवधि के लिए नई स्कूल प्रबंधन समिति का गठन किया गया। नई विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान के तौर पर देवीलाल व उपप्रधान के रूप में सुदेश का चयन हुआ। इसके अलावा सुरेश कुमार सामाजिक कार्यकर्ता, गुड्डी देवी पंच, सिमरजीत कौर प्राध्यापिका राजनीति विज्ञान व ड्राइंग टीचर कर्मवीर सिंह, कुसुम, सुमन देवी, ओमपाल, अनीता, सपना व सतीश कुमार को सदस्य बनाया गया। प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बैठक में गत दो वर्षों के सोशल आडिट के अतिरिक्त विद्यालय की परफॉर्मेंस रिपोर्ट अभिभावकों के समक्ष रखी व उन्हें विद्यालय में नामांकन बढ़ाने, उल्लास कार्यक्रम व विद्यालय की अन्य गतिविधियों में सहयोग देने की गुजारिश के साथ नई विद्यालय प्रबंधन समिति को उनके दायित्वों से अवगत करवाते हुए विद्यालय की समस्याओं को सुलझाने में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। बैठक में जलपान व अन्य व्यवस्था में जितेंद्र कुमार डीपीई, विशाल संस्कृत अध्यापक, रवि कुमार लिपिक व अशोक कुमार एलए ने सहयोग दिया। इस मौके पर शिक्षक वर्ग से नीलम, मनीषा, वर्षा, सुजाता, पवन व जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×