मंडियों में आ रहे यूपी के गेहूं पर रोक लगाने की मांग
पानीपत (हप्र)
सनौली खुर्द, बापौली व समालखा की मंडियों में यमुना पुल के रास्ते यूपी का गेहूं आ रहा है, जबकि इन मंडियों समेत पानीपत की सभी अनाज मंडियां व गेहूं खरीद केंद्र गेहूं के कट्टों से भरे पड़े हैं। किसानों का कहना है कि यहां के किसानों को तो मंडियों में अपना गेहूं डालने की जगह नहीं मिल रही और यूपी का गेहूं पानीपत की मंडियों में आ रहा है। बता दें कि पिछले कई सालों से गेहूं के सीजन में यमुना पुल बॉर्डर पर कृषि विभाग पानीपत के कर्मचारी बैठते थे और पानीपत के जिन किसानों की यूपी की तरफ जमीन है, उनके कागजात देखकर ही गेहूं पानीपत की मंडियों में आने देते थे, लेकिन इस बार गेहूं के सीजन में अब तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की यमुना पुल पर डयूटी नहीं लगाई गई। जिससे यूपी के किसान भी अपना गेहूं पानीपत की मंडियों में लेकर आ रहे हैं। बापौली मार्केट कमेटी की सचिव सविता जैन का कहना है कि उन्होंने यमुना पुल बॉर्डर पर कृषि विभाग के अधिकारियों की डयूटी लगाने को लेकर एसडीएम समालखा अमित कुमार को पहले ही पत्र लिख दिया था। हालांकि बापौली, समालखा व सनौली खुर्द सैंटर सहित पानीपत की मंडियों में उसी किसान का गेहूं एमएसपी पर खरीदा जाता है, जिसने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पहले ही रजिस्ट्रेशन करवाया गया होता है।