तिरंगा यात्रा में भीड़ : सेना के सम्मान में लगे नारों से गूंजा सांदल कलां
गन्नौर (सोनीपत), 19 मई (हप्र)
गन्नौर विधानसभा के गांव सांदल कलां नवादा में ग्रामीणों द्वारा भारतीय सेना के सम्मान में सोमवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा के दौरान सेना के सम्मान में लगाए गए गगनबेदी नारों से लोगों में जोश भर गया।
तिरंगा यात्रा की अगुवाई भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लोकसभा संयोजक आजाद सिंह नेहरा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे देश मेंभारतीय सेना के सम्मान मे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उग्रवादियों के ठिकानों को ध्वस्त करने और उनका समर्थन करने वाली पाकिस्तानी सेना को भी करारा जवाब देकर भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी ताकत का दुनिया में लोहा मनवा दिया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रवण कौशिक, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित सैनी, महामंत्री दीपक नैन, गांव के सरपंच सुनील कुमार, पूर्व सरपंच राकेश राका, राज सिंह नंबरदार, विनोद शर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।