Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सफीदों के राजस्व सब रजिस्ट्रार एवं अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

सफीदों, 14 मई (निस) धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में नांगलोई दिल्ली के अमित की शिकायत पर खेड़ाखेमावती के मनीष, विकास, कर्मवीर व जयकरण तथा सफीदों के राजस्व सब रजिस्ट्रार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता अमित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सफीदों, 14 मई (निस)

धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में नांगलोई दिल्ली के अमित की शिकायत पर खेड़ाखेमावती के मनीष, विकास, कर्मवीर व जयकरण तथा सफीदों के राजस्व सब रजिस्ट्रार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता अमित ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की थी जिनके निर्देश पर सफीदों पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का इस मामले में कहना है कि उसने आरोपी मनीष से तीन खेवटों में नौ कैनाल छह मरले जमीन आड़रहन ली थी जिसके लिए उसने 50 लाख रुपए आरोपी को दिए थे और आड़रहन की वसीका सफीदों की तहसील में पंजीकृत करा ली थी। उसका आरोप है कि आरोपियों ने मिलीभगत करके फर्जी वसीका उसके नाम से तैयार करके इस जमीन को 8 आड़रहन से मुक्त कर लिया। उसकी रकम ब्याज सहित नहीं लौटाई और इसे किसी अन्य को बेच भी दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। एक अन्य मामले में धडोली गांव के धर्मवीर ने पिल्लूखेड़ा थाना में उसके गांव के अजय व एक महिला सन्नो, जो आजकल डिफेंस कॉलोनी जींद में रह रही है, के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। धर्मवीर का आरोप है कि अजय ने उसे 18 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से 7 कैनाल 12 मरले जमीन बेचने का सौदा तय किया था जिसकी वसीका में उसने 16 लाख रुपए का चेक अजय को दे दिया था लेकिन बाद में अजय ने नकद रकम मांगी तो उसे रकम नकद दे दी गई लेकिन वह जमीन की रजिस्ट्री कराने से मना कर गया। पिल्लूखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Advertisement

Advertisement
×