Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पक्षियों के लिए आवासीय मीनारों का निर्माण कार्य शुरू, 20 लाख होंगे खर्च

रमेश सरोए/हप्र करनाल,15 जून श्री आत्ममनोहर जैन आराधना मंदिर के इंद्री रोड स्थित वाहन पार्किंग स्थल में पक्षियों के लिए आश्रय स्थल बनाया जाएगा, इसके लिए 20 लाख रुपए खर्च होंगे। सितम्बर तक पक्षियों के लिए बनाये जा रहे दोनों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रमेश सरोए/हप्र

करनाल,15 जून

Advertisement

श्री आत्ममनोहर जैन आराधना मंदिर के इंद्री रोड स्थित वाहन पार्किंग स्थल में पक्षियों के लिए आश्रय स्थल बनाया जाएगा, इसके लिए 20 लाख रुपए खर्च होंगे। सितम्बर तक पक्षियों के लिए बनाये जा रहे दोनों आवासीय मीनारों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। पक्षियों के लिए आश्रय स्थल बनाने के लिए गुजरात से कारीगरों ने श्री आत्म मनोहर पीयूष पक्षी निलयम के रूप में कार्य शुरू कर दिया है।

जमीन के अंदर फाउंडेशन तथा आरसीसी फुटिंग का काम पूरा कर ऊपर पिल्लर भराई का काम चल रहा है। जमीन से 12 फुट ऊंचाई तक पिल्लर भरने के बाद लैंटर की स्लैब डालकर मोरबी (गुजरात) से आने वाले प्री कास्ट मेटिरियल से 60 फुट ऊंचे गोलाकार आवासीय मीनार बनायी जाएगी। इसमें ढ़ाई हजार पक्षियों के लिए दो सुविधाजनक एवं सुरक्षित मीनारें बनेंगी। संस्थान के संस्थापक राष्ट्र मनोहर मुनि महाराज के जन्म दिवस एक सितंबर पर इन्हें पक्षियों के आवास के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसमें पक्षियों के लिए पानी और दाने की भी उचित व्यवस्था रहेगी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह डाॅ. कृष्ण गोपाल तथा भारत संत गौरव उपप्रवर्तक पीयूष मुनि के उपस्थिति में यह सेवा कार्य फरवरी में शुरू किया गया था।

Advertisement
×