नवनिर्वाचित सरपंच गुरदेव सैनी को दी बधाई
इन्द्री, 16 जून (निस)
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कहा कि जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करना न केवल उनका दायित्व है, बल्कि यह उनका कर्तव्य भी बनता है।
उन्होंने कहा कि जब भी समय मिलता है, वे लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनकर उनका समाधान करने का पूरा प्रयास करते हैं। विधायक रामकुमार कश्यप सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पंचायती राज के अंतर्गत हलके के गांव टपरियो में हुए उपचुनाव में सरपंच पद के विजयी उम्मीदवार गुरदेव सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नव-निर्वाचित सरपंच को कहा कि जनता ने उन्हें जनप्रतिनिधि चुना है, ऐसे में गांव में आपसी भाईचारे के साथ विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस अवसर पर गांव के नव-निर्वाचित सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विधायक को गांव की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया।