‘आतंकवाद को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी’
करनाल, 18 मई (हप्र)
रविवार को भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में टीम सुमित नरवाल की ओर से जुंडला से चिड़ाव मोड़ तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के जोरदार जयकारे लगा रहे थे।
तिरंगा यात्रा में पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के दादा हवा सिंह, पिता राजेश नरवाल, माता आशा नरवाल चाचा राकेश नरवाल तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ। आयोजक सुमित नरवाल और विनय नरवाल के दादा हवा सिंह ने तिरंगा यात्रा की अगुवाई की।
सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, एडवोकेट अरविंद निटू मान विशेष रूप से मौजूद रहे। चिड़ाव मोड़ पर टीम सुमित नरवाल द्वारा बनाए गए शहीदी स्मारक पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ, जहां वीर सपूत लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के चित्र व करनाल जिला के आज तक हुए सभी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि चिड़ाव मोड़ पर बना यह शहीदी स्मारक युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। शहीदी स्मारक की दीवार पर प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक शहीद हुए करनाल जिला के जवानों के नाम अंकित किए गए हैं, जिसके लिए टीम सुमित नरवाल बधाई की पात्र है। तिरंगा यात्रा के संयोजक सुमित नरवाल ने कहा कि आज की तिरंगा यात्रा सेनाओं के शौर्य का सम्मान करने और विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गई है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की विचारधारा को सबको मिलकर खत्म करना होगा।