Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

3 महीने में 1450 नलकूप कनेक्शन देने की घोषणा कर सीएम ने किसानों को दी सौगात : जगमोहन आनंद

करनाल, 19 मई (हप्र) करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आए दिन प्रदेश की जनता को कोई न कोई सौगात देते रहते हैं। पिछले दिनों महेंद्रगढ़ में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

करनाल, 19 मई (हप्र)

करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आए दिन प्रदेश की जनता को कोई न कोई सौगात देते रहते हैं। पिछले दिनों महेंद्रगढ़ में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने ऐलान किया है कि किसानों को 1450 नलकूप कनेक्शन आगामी 3 महीने के अंदर दिए जाएंगे। यह फैसला किसानों के हित में है, जो स्वागत योग्य है।

Advertisement

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि महेंद्रगढ़ विधानसभा में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणाओं का पिटारा खोलते हुए कहा कि जिन किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए पैसे जमा करवा रखे हैं, ऐसे 1450 नलकूप कनेक्शनों को अगले 3 महीने में जारी किया जाएगा। इसके अलावा, 2023 तक जिन किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया है, वे भी जल्द पैसे जमा करवा दें, उनके कनेक्शन भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे।

जगमोहन आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश के किसानों का विशेष ध्यान रखते हैं। इस फसल खरीद सीजन में उन्होंने स्वयं मंडियों में जाकर खरीद की मॉनीटरिंग की। जहां-जहां कमियां नजर आई तत्काल अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ-साथ प्रत्येक मंत्री व विधायक की भी ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने ट्यूबवेल कनेक्शन की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार भी जताया।

Advertisement
×