त्रिलोचन सिंह की बहन समाजसेवी ज्ञान कौर के निधन पर सीएम ने जताया शोक
करनाल, 4 अक्तूबर (हप्र) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को सेक्टर-13 में त्रिलोचन सिंह की बहन एवं समाजसेवी ज्ञान कौर (82) के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया और उनके परिजनों को सांत्वना दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल...
करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल समाजसेवी ज्ञान कौर के निधन पर उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए। -हप्र
Advertisement
करनाल, 4 अक्तूबर (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को सेक्टर-13 में त्रिलोचन सिंह की बहन एवं समाजसेवी ज्ञान कौर (82) के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया और उनके परिजनों को सांत्वना दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ज्ञान कौर समाजसेवी थी और उनके निधन से परिवार के साथ-साथ समाज को भी बड़ी क्षति हुई है। ज्ञान कौर का 27 सितम्बर को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गई है। उनके 4 पुत्र व एक पुत्री हैं।
Advertisement
इस मौके पर स्वर्गीय ज्ञान कौर के परिजन एवं उनके भाई त्रिलोचन सिंह, पुत्र तेजपाल सिंह, इन्द्रजीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, रविन्द्र जीत सिंह, दामाद सतनाम सिंह तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, दर्शन सहगल, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल मौजूद रहे।
Advertisement
×