Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फाल्गुनोत्सव के लिए फूलों, रंग-बिरंगी लाइटों से सजा चुलकाना धाम

विनोद लाहोट/निस समालखा, 7 मार्च चुलकाना धाम पर श्रीश्याम फाल्गुनोत्सव 2 मार्च से शुरू हो चुका है, लेकिन प्राचीन श्रीश्याम मंदिर का तीन दिवसीय मुख्य उत्सव 9 मार्च से होगा। मंदिर समिति इसकी जोरशोर से तैयारियां कर रही है। श्रीश्याम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
समालखा में चुलकाना धाम स्थित श्रीश्याम मंदिर में दर्शन करते श्रद्धालु।-निस
Advertisement

विनोद लाहोट/निस

समालखा, 7 मार्च

Advertisement

चुलकाना धाम पर श्रीश्याम फाल्गुनोत्सव 2 मार्च से शुरू हो चुका है, लेकिन प्राचीन श्रीश्याम मंदिर का तीन दिवसीय मुख्य उत्सव 9 मार्च से होगा। मंदिर समिति इसकी जोरशोर से तैयारियां कर रही है।

श्रीश्याम मंदिर सेवा समिति के प्रधान रोशन लाल छौक्कर ने बताया कि फाल्गुन मास की विक्रमी संवत के अनुसार शुक्ल पक्ष की दशमी से मेला शुरू होगा जो द्वादशी की शाम तक चलेगा। 11 मार्च तक श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन कर सकेंगे। तैयारियो की जानकारी देते हुए प्रधान रोशन लाल छोक्कर ने बताया कि कोलकाता के फूलों से श्याम बाबा का श्रृंगार किया जाएगा। पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया जा रहा है। रंग-बिरंगे फव्वारे और उनमें बहता पानी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के कई शहरों से श्याम भक्त यहां पहुंचेंगे। भक्तों की सुविधा के लिए समिति ने व्यापक प्रबंध किये हैं। दर्शन के लिए बनाई गई लाइनों के पास ही पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। प्रसाद व बाबा का निशान बाहर लाइन के पास ही लेने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के बाहर पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे, वही मंदिर परिसर के अंदर 200 सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। 2 मार्च से ही श्री श्याम बाबा की पैदल ध्वज यात्रा और रथयात्रा चुलकाना धाम पहुंच रही है। भक्त रंग, गुलाल और फूलों से होली खेलते हुए यहां पहुंच रहे हैं। जिन परिवारों में बाबा श्याम कुल देवता के रूप में पूजे जाते हैं, वे फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को विशेष पूजा करेंगे।

Advertisement
×