सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में दीप स्कूल टाटका के बच्चों ने जीता सिल्वर मेडल
बाबैन, 6 जून (निस)
चंडीगढ़ में आयोजित 5-दिवसीय 43वीं जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बाबैन के अंतर्गन पढ़ने वाले दीप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल टाटका की तीन लड़कियों ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। यह प्रतियोगिता चंडीगढ़ सॉफ्टबाल एसोसिएशन द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित करवाई गई थी। प्रतियोगिता में दीप पब्लिक स्कूल टाटका के छात्रों ने हरियाणा की टीम की ओर खेलते हुए कनिष्का सैनी गांव टाटका, गांव प्रहलादपुर से विशु सैनी व गांव हरिपुर से माही ने अहम भूमिका निभाई और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।
स्कूल के खेल कोच कुलदीप सिंह ने पत्रकारों को बताया दीप पब्लिक स्कूल टाटका की तीन लड़कियों- कनिष्का सैनी, विशु सैनी व माही ने खेल में अहम भूमिका निभाई और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। इस जीत से पूरे जिले में खुशी का माहौल है और खिलाडिय़ों का स्कूल में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल पहुंचने पर विद्यालय के प्रबंधक बैशाखी राम, स्कूल प्रधानाचार्या सविता सैनी व सभी अध्यापकों तथा ग्रामवासियों ने टीम का स्वागत किया।