भीषण गर्मी से बच्चे परेशान, अभिभावकों ने की तत्काल गर्मी की छुट्टियों की मांग
सीवन, 21 मई (निस) सूरज की तपिश विकराल होती जा रही है। पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। जब स्कूल में छुट्टी होती है और बच्चे भारी -भरकम बस्ते लेकर चिलचिलाती धूप में घर लौटते हैं, तो...
Advertisement
सीवन, 21 मई (निस)
सूरज की तपिश विकराल होती जा रही है। पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। जब स्कूल में छुट्टी होती है और बच्चे भारी -भरकम बस्ते लेकर चिलचिलाती धूप में घर लौटते हैं, तो उनका चेहरा गर्मी और थकावट से मुरझा जाता है। जानकारी के अनुसार स्थानीय अस्पतालों में भी लू और डिहाइड्रेशन की शिकायतों वाले लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और भी अधिक गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। अभिभावको, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से एकजुट होकर मांग की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां तत्काल प्रभाव से घोषित की जाएं।
Advertisement
Advertisement
×