केंद्रीय समिति सदस्य ने कलेसर नेशनल पार्क का किया दौरा
छछरौली, 20 मई (निस)
केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति के सदस्य चंद्र प्रकाश गोयल ने सोमवार को कलेसर नेशनल पार्क का दौरा किया। यमुना नदी के प्राकृतिक प्रवाह की तत्काल बहाली के संबंध में सिंचाई एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। केंद्रीय समिति के सदस्य चंद्र प्रकाश गोयल ने कलेसर नेशनल पार्क व यमुना नदी के साथ लगते गांव ममदूबास (कलेसर) का दौरा किया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2002 में गठित एक निकाय है जिसे 2008 में पुनर्गठित किया गया। केंद्रीय समिति का उद्देश्य वन, वन्यजीव संरक्षण से संबंधित मामलों में सहायता करना और संरक्षण से संबंधित अपने आदेशों के आधिकारिक गैर-अनुपालन के मामलों को चिन्हित करना है। यह पर्यावरण मंत्रालय को रिपोर्ट करता है। समिति की प्राथमिक जिम्मेदारियों में पर्यावरण कानूनों और विनियमों के अनुपालन की निगरानी करना, पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर सरकार और न्यायपालिका को विशेषज्ञ सिफारिशें प्रदान करना तथा पर्यावरण उल्लंघन से संबंधित शिकायतों और शिकायतों की जांच करना शामिल हैं। कलेसर फॉरेस्ट रेंज अधिकारी राजीव कंबोज ने बताया कि कलेसर रेंज में सभी अधिकारियों की मीटिंग हुई। इस मौके पर डीएफओ सहारनपुर डीएफओ यमुनानगर आदि सभी अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वन विभाग के सीसीएफ जितेंद्र अहलावत, पीसीसीएफ विनीत गर्ग, डीएफओ यमुनानगर सुखपाल कौर, एसई रवि शंकर मित्तल, एसडीएम छछरौली रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।