स्कूल में हंगामा करने पर 2 छात्राओं व उनकी माताओं समेत 5 पर केस
पानीपत, 1 जून (हप्र)
गांव सिवाह के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में 2 छात्राओं के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। दो छात्राओं को स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र देने पर पिता ने स्कूल में उपद्रव मचाया। वहीं दोनों छात्राओं की माताओं पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल में पहुंचकर स्टाफ के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने तक की धमकियां दीं। स्कूल प्राचार्य संतोष खटक ने रविवार को सेक्टर-29 पुलिस थाना में शिकायत दी।
पुलिस ने रविवार रात भारतीय न्याय संहिता की 6 विभिन्न धाराओं में दोनों छात्राओं, उनकी माताओं व एक छात्रा के पिता समेत 5 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस शिकायत में प्राचार्या संतोष ने बताया कि 30 मई को स्कूल की एक छात्रा के पिता संदीप ने स्कूल में आकर उपद्रव मचाया। स्टाफ के साथ गाली-गलौज की। यहां तक कि स्टाफ सदस्य नरेंद्र के साथ मारपीट भी की।
घटना के बाद 31 मई को सरपंच, एसएमसी सदस्यों और अध्यापकों के अनुरोध पर 2 छात्राओं को स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र दे दिया गया। उसके कुछ देर बाद दोनों छात्राओं की माताओं ने स्कूल में आकर अध्यापकों के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। कक्षा में जाने से मना किया तो छात्राओं के सामने अध्यापकों के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग किया, जिससे कक्षा में मौजूद छात्राएं रोने लगी और 2 अध्यापकों को स्कूल से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सेक्टर-29 थाना प्रभारी एसआई सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।