कार के अचानक ब्रेक लगने से ट्रक से टकराई बस, कई यात्री घायल
घरौंडा, 2 मई (निस)
नेशनल हाइवे-44 पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही एसी टूरिस्ट बस बसताड़ा टोल के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू करवाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हाईवे से हटवाया और जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शी मुकेश कुमार, अशोक, राहुल और कुनाल ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार ने अचानक ब्रेक लगाए। कार के पीछे चल रहे ट्रक ने भी रुकने की कोशिश की, लेकिन उसके पीछे तेज गति से आ रही बस का ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा सका और ट्रक में जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में बैठी 4-5 सवारियां घायल हो गईं। बस चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट की थी और दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जा रही थी। हादसे के बाद बस का इमरजेंसी दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यात्रियों को बाहर निकलने में दिक्कत आई। ऐसे में राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाया गया। जांच अधिकारी लछमन सिंह ने बताया कि हादसे में कई यात्रियों को चोटें आई हैं।