पानीपत में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का भंडाफोड़
पानीपत, 20 मई (हप्र)
घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजरी पर करनाल सीएम फ्लाइंग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने डबल अटैक किया और गांव सिवाह में दो स्थानों पर छापा मारा। पहले गांव निवासी दिनेश कुमार के गुरुद्वारे के पास सीएससी सेंटर का औचक निरीक्षण किया। टीम को सीएससी सेंटर के बाहर व साथ दर्जी की दुकान के बाहर गैस के 17 सिलेंडर मिले, जिसमें 8 भरे हुये थे। 5 सिलेंडर बाइक के पीछे लोड किये हुए मिले। टीम ने दर्जी की दुकान के मालिक सलीम से पूछा तो उसने बताया कि ये सभी सिलेंडर दिनेश के है और वह अपनी मोटरसाईकिल पर सिलेंडर सप्लाई करता है। टीम ने दिनेश के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, लेकिन कुछ देर बाद दिनेश ने अपना मोबाइल ऑफ कर लिया। गांव सिवाह के पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार, सलीम दर्जी व अन्य गांव वालों की मौजूदगी में विडियोग्राफी करते हुये सीएससी सेंटर का दरवाजा खोला गया। सेंटर के अंदर 18 सिलेंडर खाली मिले। थाना सेक्टर 29 से पुलिसकर्मी पहुंचे और कुल 40 गैस सिलेंडर, जिसमें 25 भरे हुये व 15 खाली सिलेंडरों को पुलिस के हवाले किया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ने दिनेश के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है।
8 सिलेंडर मिले, छोटे सिलेंडरों में भरी जाती थी गैस
सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली कि घरेलू गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों मे गैस भरकर ब्लैक में बेची जा रही है। इस सूचना पर गांव सिवाह निवासी अमित कुमार के सिवाह स्थित गैस एंड स्टोक रिपेयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। दुकान पर 8 सिलेंडर भरे हुये मिले और घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे 4 किलो के सिलेंडर में गैस भरने के लिये लोहे का उपकरण मिला। टीम ने दुकान मालिक अमित से भरे सिलेंडरो के संबंध में कागजात मांगे गये जो वह पेश नही कर सका। टीम ने सभी गैस सिलेंडर व छोटे सिलेंडरों में गैस भरने के सामान को पुलिस को सौंप दिया। एएफएसओ विकास रोहिला ने पुलिस को शिकायत दी है।