योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं भाजपा कार्यकर्ता : नायब सैनी
कुरुक्षेत्र, 26 मई (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना आवश्यक है। इसके लिए भाजपा के प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता को फील्ड में जाकर जनता से संवाद करना होगा और फीडबैक लेना होगा। मुख्यमंत्री ने भाजपा जिला कोर कमेटी के सदस्यों के साथ सेक्टर 8 स्थित जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक की, जिसमें आपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा समेत अन्य कार्यक्रमों की सफलता और भावी योजनाओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर हरियाणा में ऑपरेशन सिंदूर के तहत तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। इन यात्राओं के माध्यम से तीनों सेनाओं के वीर जवानों को सलाम किया गया और 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों की गोलीबारी में शहीद हुए 26 बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री ने जिला भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आत्मप्रकाश मनचंदा, जिलाध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी, करनाल से विधायक जगमोहन आनंद, पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, प्रदेश सचिव राहुल राणा, वरिष्ठ नेता पंडित जयभगवान शर्मा , सुभाष कलसाना, जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर तथा कैथल के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष कठवाड़ से मुलाकात की। उन्होंने भाजपा और सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की और भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की, ताकि इन्हें ऐतिहासिक और यादगार बनाया जा सके।