इसराना में रोहतक हाईवे पर बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
पानीपत,1 मार्च (हप्र)
पानीपत में रोहतक हाईवे पर गांव इसराना में राम सिंह धर्मकांटा के पास रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको इसराना के एनसी मेडिकल कालेज ले जाया गया, पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शनिवार को मृतक टिंकू के भाई शशी की शिकायत पर रोडवेज चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दी शिकायत में शशी निवासी अलवर, राजस्थान व हाल झुग्गी, अजीजुलापुर पानीपत ने बताया कि उसका भाई टिंकु (45) इसराना में परढाना रोड फाटक के पास झुग्गी में रहता था। वह शुक्रवार को अपनी बाइक पर सवार होकर मां से मिलने पानीपत आ रहा था। वह जब इसराना में राम सिंह धर्मकांटा के पास से स्वराज एजेंसी की तरफ पानीपत जाने के लिये जैसे ही रोड पार कर रहा था तो रोडवेज बस ने उसको टक्कर मार दी।