गांव बंदराना के शिव मंदिर में लगाया भंडारा
कैथल, 23 मार्च (हप्र)
गांव बंदराना के शिव मंदिर में बंसल परिवार की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का आयोजन बंसल परिवार द्वारा सती पूजा, कीर्तन तथा पौधरोपण उपरांत किया गया।
भंडारे में मुख्यत: जसवंत सिंह नंबरदार, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार, खंड पंचायत समिति ढांड के उपाध्यक्ष सूरजभान, जिला परिषद प्रत्याशी रामकुमार, पूर्व मेंबर पंचायत प्रेमचंद पचौली, सुभाष पचौली, अधिवक्ता पीएल भारद्वाज, सुरेश भारद्वाज, शिव स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार, आत्मानंद सरस्वती ब्रह्मानंद आश्रम बंदराना, रामदिया भारद्वाज सेवानिवृत्त अधीक्षक ने भाग लिया। बंसल परिवार की ओर से देवेंद्र बंसल, उर्मिला बंस प्रवीन बंसल, ऊषा बंसल, सुनीता बंसल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ गांव बन्दराना में भंडारे में भाग लिया। बंसल परिवार 150 वर्ष पूर्व बंदराना से लुधियाना में शिफ्ट हुआ था। गांव के लोगों द्वारा बंसल परिवार का भव स्वागत किया गया।
पंचवटी के लिए सीता अशोक का पौधा आत्मानंद सरस्वती हेमसा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामदिया भारद्वाज द्वारा लगाया गया। भारद्वाज ने बताया कि पंचवटी में बरगद, पीपल, आंवला, बेलपत्र तथा सीता अशोक के पौधे लगाए जाते हैं। भारद्वाज पिछले 7 वर्ष में सैकड़ों पौधे लगा चुके हैं और उनकी नियमित देखभाल भी करते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं।